विक्की कौशल की फिल्म पर चली कैंची, रिलीज से पहले 27 सेकंड के इन लिप-लॉक सीन में बदलाव
विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क स्टारर फिल्म ‘बैड न्यूज’ 19 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है। हालांकि, रिलीज से पहले ही सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने 27 सेकंड के किस सीन्स को हटाने की हिदायत दी है। ये सीन्स विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के बीच तीन अलग-अलग किस सीन्स हैं। एक सीन 9 सेकंड का, दूसरा 10 सेकंड और तीसरा 8 सेकंड का सीन था।
सेंसर बोर्ड ने फिल्म बैड न्यूज से 27 सेकंड के इन किस सीन्स को काटने की बजाय इनमें बदलाव करने के लिए कहा है। अब यह देखना दिलचस्प है कि मेकर्स ने इन लिप-लॉक सीन्स को किस तरह से मॉडिफाई किया है। इसके अलावा बोर्ड ने फिल्म की शुरुआत में डिस्क्लेमर को बदलने और शराब विरोधी से जुड़े मैसेज के फॉन्ट का साइज बढ़ाने के लिए कहा है। इन बदलावों के बाद ही फिल्म को सेंसर बोर्ड से U/A सर्टिफिकेशन मिला है। इसके बाद यह फिल्म पूरी 2 घंटे और 22 मिनट की बताई गई है।