कका-कका की आवाज सुनकर वापस आए सीएम भूपेश बघेल
रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश की जनता से मुलाकात करने के लिए इन दिनों भेंट-मुलाकात कार्यक्रम कर रहे हैं। भेंट- मुलाकात कार्यक्रम के तहत सीएम बिलाईगढ़ विधानसभा पहुंचे थे। भेंट-मुलाकात कार्यक्रम से लौटते समय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को विदा करने स्कूली बच्चे भी पवनी हेलीपैड पहुंचे। मुख्यमंत्री बघेल जब हेलीपैड पहुंचे तो बच्चों ने उन्हें कका – कका की आवाज दी। बच्चों की आवाज सुनकर मुख्यमंत्री वापस लौट आए बच्चों से मुलाकात की। सीएम ने प्राइमरी और हाई स्कूल के बच्चों से बात कर उनकी पढ़ाई-लिखाई के बारे में सवाल पूछा। सीएम ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने की बात कही।
मुख्यमंत्री ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान नवगठित सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बिलाईगढ़ विधानसभा को 74 करोड़ 38 लाख 49 हजार रुपये की लागत के 47 विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी। बिलाईगढ़ रेस्ट हाउस परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने 45 करोड़ 17 लाख 80 हजार रुपये की लागत से निर्मित 26 कार्यों का लोकार्पण, 22 करोड़ 65 लाख 47 हजार रुपये की लागत से 18 कार्यों का भूमिपूजन एवं 6 करोड़ 55 लाख 22 हजार रुपये की लागत से बनने वाले 3 शिलान्यास किया।