रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा- 2024 तक हटा दिए जाएंगे सभी डीजल इंजन

. केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने 2024 तक देश में इस्‍तेमाल किए जा रहे सभी डीजल इंजन (Diesel Engines) हटाने की घोषणा की है. साथ ही उन्‍होंने घोषणा की है कि 2024 तक रेलवे के पूरे नेटवर्क को इलेक्ट्रिक कर दिया जाएगा. यानी देश के हर रूट पर इलेक्ट्रिक इंजन (Electric Engines) से ही ट्रेनें पटरियों पर दौड़ेंगी. गोयल ने कहा, ‘हम देश के रेल नेटवर्क (Rail Network) का तेजी से विद्युतिकरण करने को लेकर विचार कर रहे हैं. हमें उम्‍मीद है कि 2024 तक देश की सभी ट्रेनें इलेक्ट्रिक इंजन से दौड़ने लगेंगी.’

2030 तक कार्बन उत्‍सर्जन मुक्‍त हो जाएगा भारतीय रेलवे

केंद्र वाणिज्‍य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारतीय रेलवे (Indian Railways) दुनिया का पहला ऐसा रेलवे होगा, जो पूरी तरह से इलेक्ट्रिक होगा. साथ ही हम दुनिया के पहले रेल नेटवर्क होंगे, जो 2030 तक कार्बन उत्‍सर्जन (Carbon Emission) से मुक्‍त होगा और स्‍वच्‍छ ऊर्जा (Clean Energy) से संचालित होगा. उन्‍होंने कहा कि भारत इस परियोजना में ब्राजील (Brazil) को शामिल करने को लेकर उत्‍सुक है. बता दें कि गोयल ने नवंबर में भी दावा किया था कि एक बेहतर, प्रदूषण रहित भविष्य के लिए रेलवे विद्युतीकरण को लगातार बढ़ा रहा है.

जरूरत पूरी करने को सौर ऊर्जा उत्‍पादन कर रहा है रेलवे

गोयल ने बताया था कि अगले 3-4 साल में पूरे रेलवे के विद्युतीकरण का लक्ष्य रखा गया है, जिससे यह दुनिया की पहली कार्बन उत्सर्जन मुक्त रेलवे बनेगी. रेलवे अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए सौर ऊर्जा (Solar Energy) का उत्पादन भी कर रहा है. उन्‍होंने बताया था कि सरकार पुराने कोयला संयंत्र को खत्म करने का काम कर रही है. इससे प्रदूषण को खत्म करने में मदद मिलेगी. केंद्र सरकार (Central Government) जलवायु परिवर्तन के खतरों से निपटने के लिए रेलवे के विद्युतीकरण पर जोर दे रही है. इसी योजना के तहत अलग-अलग व्‍यस्‍त रूट पर डीजल इंजन की संख्‍या घटाकर इलेक्ट्रिक इंजन बढ़ाए जा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *