गूगल फाइल्स से भी डिजिलॉकर में कर सकेंगे एक्सेस
गूगल एंड्राइड फोन यूजर्स के लिए नई लेकर आ रहा है। इसके तहत एंड्राइड फोन यूजर गूगल फाइल्स ऐप के जरिए भी डिजिलॉकर में एक्सेस कर सकेंगे। डिजिटल लॉकर या डिजिलॉकर एक तरह का वर्चुअल लॉकर है।
डिजिलॉकर में अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को पेपरलेस फॉर्मेट में डिजिटल तरीके से स्टोर करके रख सकते हैं और जरूरत पड़ने पर इसका उपयोग कर सकते हैं। डिजिलॉकर में सेव किए गए सभी डॉक्यूमेंट्स पूरी तरह से मान्य हैं।
डिजिलॉकर क्या है?
डिजिलॉकर एक प्रकार की डिजिटल तिजोरी है। महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स या दस्तावेजों को डिजिटल तरीके से सुरक्षित रखने के लिए सरकार ने इसको लॉन्च किया है। करीब 14 करोड़ लोग इस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होता।