बेशरम रंग पर NHRC में शिकायत दर्ज, हिंदू संगठनों के बाद अब मुस्लिम पक्ष ने कहा- चिश्ती रंग भी है
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की अपकमिंग मूवी ‘पठान’ के ‘बेशरम रंग’ गाने को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक हिंदू संगठन फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे थे, अब मुस्लिम पक्ष ने भी इसको लेकर विरोध जताया है। आरटीआई एक्टिविस्ट दानिश खान ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) में शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि गाने में दीपिका पादुकोण की बिकिनी का रंग भगवा ही नहीं, चिश्ती भी है!
आरटीआई एक्टिविस्ट दानिश खान ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने शिकायत में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर ‘पठान’ मूवी से ‘बेशरम रंग’ गाने को हटाने की मांग की है। उन्होंने कहा, ‘लोग जिसे भगवा बोल रहे हैं, वो मुस्लिम समुदाय के लिए चिश्ती रंग भी है। ये मुस्लिम समुदाय के लिए बहुत मायने रखता है।’