BJP पर आरोप लगाने वाले MLA को ED का नोटिस

भारत राष्ट्र समिति (BRS) के विधायक पायलट रोहित रेड्डी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तलब किया है। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति के विधायकों की खरीद फरोख्त मामले में BJP के खिलाफ शिकायतकर्ता रेड्डी को 19 दिसंबर को हैदराबाद में ED ऑफिस में पेश होने के लिए कहा गया है।

समन में कहा गया है कि विधायक रेड्डी को बायो-डेटा प्रारूप में अपनी व्यक्तिगत जानकारी जमा करवानी होगी। इसमें आधार कार्ड, पासपोर्ट और पैन कार्ड सहित उनके और उनके परिवार के सदस्यों के बैंक खातों के विवरण के साथ-साथ उनके और उनके परिवार की अचल और चल संपत्तियों के दस्तावेजों की कॉपियां भी शामिल हैं।

रेड्डी बोले- ED ने मुझसे मेरा बायोडाटा मांगा है
ईडी के अधिकारियों ने समन नोटिस के पीछे की वजह के बारे में जानकारी देने से इनकार कर दिया। उधर, रेड्डी ने स्वीकार किया कि उन्हें ईडी से नोटिस मिला है। उन्होंने मीडिया से कहा- ED ने मुझसे मेरा बायोडाटा मांगा है। अगर वे चाहें तो वे मेरे ऑनलाइन हलफनामों की जांच कर सकते हैं, जो मैंने चुनाव के समय जमा किए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *