हमारे मजदूरों की मौत कतर ने रिश्वत देकर छिपाई
कतर में हो रहा फीफा वर्ल्ड कप शुरुआत से ही विवादों में घिरा है। अब इसके खत्म होने के एक दिन कतर पर यूरोपियन यूनियन के सांसदों को करोड़ों रुपए की रिश्वत देने के आरोप लगे हैं। यह रिश्वत वर्ल्ड कप से पहले हुए निर्माण कार्य में बड़े पैमाने पर मजदूरों की मौतों के मामले दबाने के लिए दी गई। इन मजदूरों में बड़ी संख्या भारतीयों की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत के करीब साढ़े छह हजार मजदूर कतर में मारे गए हैं।
हाल ही में बेल्जियम पुलिस ने यूरोपियन पार्लियामेंट की एक मेंबर के ब्रुसेल्स स्थित घर और उनके पिता के होटल रूम पर छापा मारकर 8 करोड़ रुपए बरामद किए। इन सांसद पर आरोप है कि वर्ल्ड कप की तैयारियों में मजदूरों की मौत समेत कई विवादों को दबाने के लिए उन्होंने कतर से करोड़ों रुपए की घूस ली थी। बेल्जियम पुलिस ने जब्त की गई रकम की फोटो भी सोशल मीडिया में पोस्ट की है।