1214 दिन बाद वनडे में आई ‘विराट’ सेंचुरी
ईशान किशन के दोहरे शतक के दम पर भारत ने बांग्लादेश को तीसरे वनडे में 227 रन से हरा दिया। 3 मैचों की सीरीज तो 2-1 से बांग्लादेश के नाम रही। लेकिन, तीसरे मैच में विराट और किशन ने मिलकर 17 रिकॉर्ड्स तोड़े। टीम इंडिया और बांग्लादेश ने भी इस दौरान कुछ रिकॉर्ड्स बनाए।
इनमें फास्टेस्ट डबल सेंचुरी, सबसे बड़ी पार्टनरशिप और भारत की बांग्लादेश पर सबसे बड़ी जीत समेत 21 रिकॉर्ड्स शामिल हैं।
1. पहला ही शतक डबल सेंचुरी
ईशान किशन ने 131 बॉल पर 210 रन बनाए। वनडे करियर के 10 मैचों में यह उनका पहला ही शतक था। जिसे उन्होंने डबल सेंचुरी में कन्वर्ट किया। वह ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने। जिम्बाब्वे के चार्ल्स कोवेंट्री ने अपने पहले ही शतक को 194* रन में कन्वर्ट किया था। भारत के ही कपिल देव अपनी पहली वनडे सेंचुरी को 175* रन में कन्वर्ट कर चुके हैं।