कांतारा देखने आए मुस्लिम कपल के साथ मारपीट:
दक्षिण कर्नाटक में कांतारा देखने गए एक मुस्लिम कपल को धमकाने और मारने पीटने का मामला सामना आया है। दोनों फिल्म देखने के लिए लोकल के ही एक थिएटर में पहुंचे हुए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक लड़की को हिजाब में देखकर कुछ लोगों ने उन दोनों को फिल्म देखने से मना किया और लड़के के साथ मारपीट शुरू कर दी।
दर्ज शिकायत के अनुसार जिन लोगों ने मारपीट की, वो हिंदू समुदाय से थे और मुस्लिम कपल को फिल्म देखने से रोकना चाहते थे। इसकी वजह से मुस्लिम कपल को बिना फिल्म देखे ही लौटना पड़ा। बता दें कि कांतारा में हिंदू धर्म से जुड़े हुए कुछ ट्रेडिशन दिखाए गए हैं।
बिना फिल्म देखे लौटना पड़ा
घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक मुस्लिम कपल केरल का रहने वाला है और वहां के केवीजी इंस्टीट्यूट में पढ़ाई करने के लिए आया है। दोनों ने लोकल के ही संतोष थिएटर में कांतारा देखने की सोची। वो दोनों अभी थिएटर पहुंचे ही थे कि लड़की को हिजाब में देखकर वहां मौजूद एक दुकानदार ने उनसे सवाल-जवाब किया।