सुखविंदर सिंह सुक्खू होंगे हिमाचल के अगले सीएम
शिमला: लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार हिमाचल प्रदेश में अगले सीएम के नाम पर मुहर लग गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुखविंदर सुक्खू हिमाचल प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री नियुक्त हो गए हैं। कांग्रेस की विधायक दल की बैठक के बाद पर्यवेक्षकों ने सुक्खू के नाम की घोषणा की। वहीं मुकेश अग्निहोत्री हिमाचल के डेप्युटी सीएम होंगे। गौरतलब है कि पिछले दो दिन से हिमाचल के अगले सीएम को लेकर सस्पेंस चल रहा है जिसपर अब पर्दा हट गया है। हिमाचल के अगले सीएम का शपथग्रहण 11 दिसंबर को होगा।
कांग्रेस की विधायक दल की बैठक के बाद पर्यवेक्षक भूपेश बघेल ने बताया, ‘विधायकों ने हाईकमान को जिम्मेदारी सौंपी थी। हाईकमान ने सुखविंदर सुक्खू को विधायक दल का नेता चुना और फिर उन्हें सीएम नियुक्त किया गया।’ उन्होंने बताया कि मुकेश अग्निहोत्री को हिमाचल का डेप्युटी सीएम बनाया गया है।