जमानत मिलते ही TMC प्रवक्ता दूसरे मामले में अरेस्ट
अहमदाबाद की एक मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता साकेत गोखले को एक ट्वीट से संबंधित एक मामले में जमानत दे दी। यह ट्वीट उन्होंने मोरबी पुल दुर्घटना को लेकर पोस्ट किया था। लेकिन जमानत मिलते ही मोरबी में दर्ज आचार संहिता भंग करने के मामले में उन्हें फिर से गिरफ्तार कर लिया गया। मोरबी पुलिस गोखले को मोरबी ले आई है।
गुजरात पुलिस ने जयपुर एयरपोर्ट से किया था अरेस्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ‘फर्जी खबर’ फैलाने के आरोप में गुजरात पुलिस ने मंगलवार को साकेत को गिरफ्तार किया था। सोमवार को गोखले ने नई दिल्ली से जयपुर के लिए रात नौ बजे की फ्लाइट ली थी। जब वह उतरे तो गुजरात पुलिस, जयपुर एयरपोर्ट पर उनका इंतजार कर