दिवालिया हुई क्रिप्टो कंपनी FTX:CEO बैंकमैन की नेटवर्थ 16 बिलियन डॉलर से 0
क्रिप्टो कंपनी FTX ट्रेडिंग लिमिटेड के को-फाउंडर सैम बैंकमैन-फ्राइड की 16 बिलियन डॉलर की वेल्थ महज कुछ दिनों में जीरो हो गई। यह इतिहास में किसी बिजनेसमैन की वेल्थ में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है। एक समय सैम बैंकमैन की नेटवर्थ 26 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई थी। नेटवर्थ में गिरावट का कारण लिक्विडिटी क्रंच के बाद FTX ट्रेडिंग लिमिटेड का दिवालिया होना है।
FTX दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी एफिलिएटेड क्रिप्टो ट्रेडिंग कंपनी थी। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स अब FTX के अमेरिकी कारोबार की वैल्यू 0 दिखा रहा है। जनवरी में फंड रेजिंग राउंड में इसकी वैल्यू 8 बिलियन डॉलर थी। 30 साल के सैम बैंकमैन अब कंपनी में अपने CEO पद से इस्तिफा दे चुके हैं। उनकी जगह जॉन जे रे III CEO पद संभालेंगे।
‘किंग ऑफ क्रिप्टो’ ने मांगी माफी
‘किंग ऑफ क्रिप्टो’ के नाम से पहचाने जाने वाले सैम बैंकमैन ने शुक्रवार को ट्वीट कर लिखा, ‘मैं माफी मांगता हूं। उम्मीद है कि हम जल्द ही रिकवर होने के लिए रास्ता खोज लेंगे।’ इस कंपनी में बैंकमैन-फ्राइड की लगभग 70% हिस्सेदारी है।