ट्विटर के बाद अब 11,000 कर्मचारियों को निकाल रही फेसबुक की मूल कंपनी मेटा
नई दिल्ली : ट्विटर (Twitter) के बाद अब दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने बड़े पैमाने पर छंटनी (Facebook lay off) की घोषणा की है। फेसबुक की मूल कंपनी मेटा (Meta) ने बुधवार को इसकी घोषणा की। मेटा ने कहा कि वह 11,000 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी करेगी। कंपनी लागत को कम करने के लिए यह छंटनी करेगी। कंपनी के अनुसार, बढ़ी हुई लागत मुनाफे को खा रही है और इससे राजस्व में गिरावट हो रही है। इससे पहले एलन मस्क के ट्विटर और माइक्रोसॉफ्ट ने बड़े पैमाने पर कर्मचारियों को बाहर निकाला है। ट्विटर ने पिछले हफ्ते अपने आधे कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था।
13 फीसदी कर्मचारियों की होगी छुट्टी
मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने आज एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, ‘आज मैं आपसे मेटा के इतिहास के कुछ सबसे कठिन फैसले शेयर कर रहा हूं। मैंने अपनी टीम के आकार को 13 फीसदी घटाने का फैसला लिया है। इससे हमारे 11,000 प्रतिभाशाली कर्मचारियों की नौकरी चली जाएगी।’