ब्रेकअप के बाद डेट पर निकलीं दिशा पाटनी
दिशा पाटनी लम्बे समय से टाइगर श्रॉफ को डेट कर रही थीं और कुछ महीनों पहले ही खबरों के मुताबिक दोनों का ब्रेकअप हो गया है। इसी बीच एक्ट्रेस को देर रात एक दोस्त के साथ स्पॉट किया गया जिसका एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दिशा एक मिस्ट्री मैन के साथ डिनर के बाद रेस्टोरेंट के बाहर नजर आईं। जिसे देखते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वीडियो पर अपना जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘दिशा टाइगर अभी जिंदा है।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये बेस्ट फ्रेंड ही काम खराब करते हैं’। बता दें, ये मिस्ट्री मैन का नाम अलेक्जेंडर एलेक्स है जो पेशे से मॉडल और एक्टर हैं।