फीचर्डविदेश

इमरान से डरी PAK सरकार:पूर्व PM के भाषणाों के LIVE टेलीकास्ट पर रोक

पाकिस्तान में पूर्व PM इमरान खान के भाषणों का अब लाइव टेलिकास्ट नहीं होगा। इसको लेकर पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी (PEMRA) ने नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि इमरान के किसी भी भाषण और प्रेस कॉन्फ्रेंस का रि-टेलीकास्ट भी नहीं किया जाएगा।

अथॉरिटी का कहना है कि शुक्रवार को इमरान ने लाइव आकर राज्य संस्थानों पर आधारहीन आरोप लगाए थे। इससे देश में लोगों के बीच नफरत फैल रही है और शांति व्यवस्था बिगड़ने की आशंका है। अगस्त में भी हेट स्पीच देने पर इमरान के लाइव भाषणों पर रोक लगा दी गई थी।

दरअसल, इमरान ने लाइव आकर देश को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने सरकार और सेना पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था। इमरान ने ये आरोप PM शहबाज शरीफ, होम मिनिस्टर राणा सन्नाउल्ला और मेजर जनरल फैजल पर लगाए थे।

सेना ने इमरान पर लीगल एक्शन लेने की मांग की
पाकिस्तानी सेना ने सरकार से मांग की है कि सीनियर आर्मी अफसर को बदनाम करने के लिए इमरान खान के खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाए। मेजर जनरल फैजल का नाम लिए जाने पर इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के डायरेक्टर जनरल लेफ्टिनेंट जनरल इफ्तिखार बाबर ने कहा कि पाकिस्तानी सेना और सीनियर सैन्य अधिकारी के खिलाफ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के चीफ इमरान खान के बेबुनियाद और गैर जिम्मेदाराना आरोप पूरी तरह नामंजूर हैं। इसलिए हमारी सरकार से अपील है कि इमरान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *