रशियन कलाकार ने रायपुरियन्स और चपाती को बताया मजेदार:CM भूपेश बघेल को कहा ‘थैंक यू’
राजधानी रायपुर में चल रहे छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में अलग-अलग देशों से आए विदेशी कलाकार गुरुवार को लोगों से खूब घुले-मिले और खुलकर बातें की। उन्होंने कहा कि नेशनल ट्राइबल डांस फेस्टिवल में आकर उन्हें बहुत अच्छा लगा। विदेशी कलाकारों ने छत्तीसगढ़ और यहां के लोगों की भी खूब तारीफ की।
अफ्रीकी देश मोजांबिक के कलाकारों ने अपनी भाषा में बातचीत की, जिसका दूसरे साथी ने अंग्रेजी में ट्रांसलेट किया। उन्होंने कहा कि उन्हें छत्तीसगढ़ में आकर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। उन्होंने CM भूपेश बघेल की तारीफ करते हुए उन्हें अच्छा व्यक्ति बताया। उन्होंने आयोजकों को भी थैंक्यू बोला। जब उनसे पूछा गया कि क्या वे फिर से रायपुर आना पसंद करेंगे, तो उन्होंने हां में जवाब दिया। इन कलाकारों ने सिगोफु नृत्य की परफॉर्मेंस दी। इसके अलावा मंच से वंदे मातरम गीत गाकर लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया।