जानिए वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने के क्या हैं समीकरण, टीम इंडिया की राह आसान
टी-20 वर्ल्ड कप में उलटफेर का सिलसिला जारी है। गुरुवार को पाकिस्तान की टीम को कमजोर माने जा रहे प्रतिद्वंद्वी जिम्बाब्वे के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। यह पाकिस्तान की दो मैचों में लगातार दूसरी हार है। इस नतीजे के साथ सुपर-12 के ग्रुप-2 में सेमीफाइनल की रेस पूरी तरह खुल चुकी है।
भारत, साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे में से किन्हीं दो टीमों की अंतिम-4 में एंट्री की संभावना बढ़ गई है। हालांकि अब भी पाकिस्तान की टीम रेस से पूरी तरह बाहर नहीं हुई है। इस स्टोरी में हम जानेंगे कि ग्रुप-2 में किस टीम की कैसी स्थिति है और नॉकआउट राउंड में पहुंचने के लिए उन्हें क्या करना होगा।
टीम इंडिया के पास सबसे ज्यादा मौके
भारतीय टीम अपने शुरुआती दोनों मुकाबले जीत चुकी है। पाकिस्तान की दो हार और साउथ अफ्रीका का एक मैच बारिश में धुल जाने से टीम इंडिया की सेमीफाइनल की राह काफी आसान हो गई है। भारतीय टीम अगर बचे हुए तीनों मैच जीतती है तो वह 10 अंकों के साथ टेबल टॉपर रहते हुए अंतिम चार में पहुंचेगी।
टीम इंडिया तीन में से दो मैच भी जीतती है तो भी उसका सेमीफाइनल में प्रवेश पक्का हो जाएगा, क्योंकि इस स्थिति में भारत को साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और बांग्लादेश में से किसी दो के ऊपर जीत जरूर मिलेगी।