वॉर्नर के 6 बॉल में 2 शानदार फील्डिंग एफर्ट:
टी20 वर्ल्ड कप में मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच सुपर-12 स्टेज का मुकाबला पर्थ स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई बैटर डेविड वॉर्नर की 6 बॉल में 2 बार बेहतरीन फील्डिंग देखने को मिली। मैच के 11वें ओवर की चौथी बॉल पर वार्नर ने शानदार डाइव लगाकर पहले बाउंड्री रोकी। फिर अगले ही ओवर की तीसरी बॉल पर बेहतरीन कैच भी पकड़ा।
धनंजय डी सिल्वा की बाउंड्री रोकी
मैच के 11वें ओवर में मार्कस स्टोइनिस गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की चौथी बॉल और स्ट्राइक पर धनंजय डी सिल्वा। ऑफ स्टंप पर लेंथ बॉल को डी सिल्वा ने मिड ऑफ के ऊपर से खेला। डेविड वॉर्नर 30-यार्ड सर्कल में खड़े थे। उन्होंने करीब 35 से 40 मीटर दौड़ते हुए बॉल कैच कर लिया। मोमेंटम के चलते वे बाउंड्री में गिरने वाले थे। लेकिन, बाउंड्री में घुसने से पहले वॉर्नर ने गेंद अंदर की ओर फेंककर 2 रन बचा लिए। श्रीलंका को 2 ही रन मिले।