भारत का दूसरा वार्मअप मैच बारिश के कारण रद्द
ब्रिस्बेन में हो रही लगातार बारिश के कारण भारत और न्यूजीलैंड के बीच अभ्यास मैच को रद्द कर दिया गया है। पहले वार्मअप मैच में टीम इंडिया ने डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद इस मैच में उन खिलाड़ियों को मौका देने वाली थी जो पहला मैच नहीं खेल पाए थे। जबकि कीवियों को पहले ही मुकाबले में साउथ अफ्रीका से हार झेलनी पड़ी थी।
शमी की शानदार वापसी
टीम के सबसे अनुभव तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने करीब एक साल बाद टीम में वापसी की है। बड़ा बात यह है कि वे अच्छी लय में दिख रहे हैं। जो टीम इंडिया के लिए अच्छे संकेत हैं। शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी ओवर में 4 गेंदों पर 3 विकेट लेकर मैच पलट दिया था। वे ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अपना बेस्ट देने के लिए तैयार हैं।
भारतीय टीम अब 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उतरेगी। यह भारत का पहला मुकाबला होगा। 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को 10 विकेट से करारी हार मिली थी। किसी वर्ल्ड कप में पहली बार पाकिस्तान से भारत जीता था। अब टीम इंडिया उस हार का बदला लेने उतरेगी। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड की टीम अपना पहला मैच 22 अक्टूबर को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी।