सूर्यकांत सूर्यकांत तिवारी से जुड़े 50 से ज्यादा लोगों पर गिर सकती है ‘गाज’,
रायपुर: छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय की टीम पिछले 4 दिन से कोयले से ताल्लुक रखने वाले लोगों के घर छापेमारी कार्रवाई कर रही है। इस कारोबार का सबसे बड़ा मास्टरमाइंड सूर्यकांत तिवारी को बताया जा रहा है। सूर्यकांत तिवारी वह शख्स है, जिसके घर पिछली बार आयकर का छापा पड़ा था। आयकर के छापे के बाद तिवारी फरार चल रहा था। इसके बाद रायपुर के एयरपोर्ट से आयकर की टीम ने सूर्यकांत तिवारी को गिरफ्तार किया था। बाद में छूट गया था। इसके बाद हाल के दिनों में ईडी की रेड के बाद आयकर विभाग सूर्यकांत तिवारी और उससे जुड़े लोगों के घर कार्रवाई कर रही है। अभी सूर्यकांत तिवारी फरार चल रहा है।
पहले से इस बात को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा था कि आयकर और ईडी की टीम ने जो कार्रवाई की है, उसका कोयले से ताल्लुक है। वहीं इस बार ईडी ने अपनी इस कार्रवाई को कोयला घोटाले की कार्रवाई बताया है।