चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं मीटिंग:राष्ट्रपति जिनपिंग को पार्टी में कोई चुनौती नहीं
चाइना कम्युनिस्ट पार्टी यानी CCP की 20वीं कांग्रेस रविवार को बीजिंग में शुरू हुई। यह एक हफ्ते चलेगी। अगर चीन और दुनिया के सामने कुछ छिपा नहीं है तो वो ये सच है कि प्रेसिडेंट शी जिनपिंग को तीसरा टर्म मिलने जा रहा है। यह वो सीक्रेट है जिसे हर कोई जानता और मानता है।
जिनपिंग 10 साल से राज कर रहे हैं और अब उन्हें एक और टेन्योर मिलने का मतलब है कि पार्टी के अंदर से जिनपिंग को कोई चुनौती नहीं मिल रही। वो फिर पार्टी के जनरल सेक्रेटरी बनेंगे। हेड ऑफ द मिलिट्री रहेंगे और दुनिया में उन्हें बतौर चीनी राष्ट्रपति पहचाना जाता रहेगा।
कोई कुछ बोलने को भी तैयार नहीं
- CCP की मीटिंग शुरू हो चुकी है। अब तक जिनपिंग के तीसरे कार्यकाल को लेकर चीन के किसी अफसर या नेता ने जुबान नहीं खोली है। यह इसलिए और हैरान करने वाला है, क्योंकि जिनपिंग के सामने कोई सियासी चुनौती नहीं है। एक हफ्ते तक इस मामले में खामोशी बनी रहेगी।
- एक महीने पहले चीन के एलीट्स की तरफ से जो संकेत मिले, उनसे साफ हो जाता है कि जिनपिंग सत्ता में बने रहेंगे, क्योंकि उनकी सियासी विरासत पर काबिज होने वाला कोई नजर नहीं आ रहा।
- एक और बात दुनिया के लिए बेहद अहम है। दरअसल, जिनपिंग को तीसरा टर्म मिलने के मायने ये हुए कि वो उन्हीं नीतियों को बढ़ाएंगे जो दो कार्यकाल में चल रहीं थीं। इसका दूसरा पक्ष ये है कि अगर जिनपिंग सत्ता से हट जाते तो शायद एक सियासी अस्थिरता सामने आती।