हिमाचल में विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा
हिमाचल में चुनावी रणभेरी बज उठी है।हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के शेड्यूल की घोषणा आज निर्वाचन आयोग ने दिल्ली में आयोजित एक प्रेंस कॉफ्रेंस में की। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 एक चरण में होगा। हिमाचल में 12 नवंबर को वोटिंग होगी। जबकि वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी|
मालूम हो कि हिमाचल में विधानसभा का कार्यकाल नवंबर और गुजरात में विधानसभा का कार्यकाल दिसंबर में खत्म हो रहा है। ऐसे में निर्वाचन आयोग ने दोनों राज्यों में नई सरकार के गठन को ले चुनाव की घोषणा कर दी है।प्रेस कॉफ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि अक्टूबर के त्योहारों के माहौल में हमलोग लोकतंत्र के त्योहार को भी जोड़ रहे हैं।