आज हारे तो अनचाहा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनेगा:433 वनडे गंवा चुकी है टीम इंडिया
दुनिया के किसी भी खेल की कोई भी टीम हारना नहीं चाहती। हार का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लेना या इसकी बराबरी करना तो कोई नहीं चाहता। लेकिन, रविवार को रांची के JSCA स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाला मैच ऐसा ही खतरा लेकर अपने साथ आया है। इसके अलावा सीरीज भी गंवा देने का डर है। लेकिन, जहां खतरा और डर मौजूद होता है वहीं अवसर भी विराजमान होता है। टीम इंडिया के पास ऐसा ही एक बड़ा अवसर भी है। चलिए इन खतरे, डर और अवसर से एक-एक मिलते हैं। साथ ही हम इस दूसरे मैच में दोनों टीमों की पॉसिबल-11, पिच औऱ बारिश की आशंका के बारे में भी जानेंगे।
सबसे पहले कंडीशन की जानकारी
बारिश की आशंका दिन और दोपहर में ज्यादा है। दिन के 11 बजे और दोपहर 2 बजे 51% बारिश की आशंका है। शाम 5 बजे से बाद बारिश की 20% से ज्यादा आशंका नहीं है। मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू होना है।