उद्धव की दशहरा रैली शिवाजी पार्क में आज लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ा तो ठाकरे गुट जिम्मेदार
मुंबई के शिवाजी पार्क में बुधवार को शिवसेना की दशहरा रैली होगी। शिवसेना साल 1966 से यहां दशहरा रैली कर रही है, लेकिन इस बार की रैली खास है। इस बार शिवसेना के अधिकार की लड़ाई सुप्रीम कोर्ट में उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के बीच चल रही है। शिवाजी पार्क में रैली की लड़ाई भी हाईकोर्ट पहुंची थी। हाईकोर्ट के आदेश के बाद उद्धव ठाकरे गुट को शिवाजी पार्क में रैली की इजाजत मिली थी।
बॉम्बे हाईकोर्ट ने उद्धव गुट को परमिशन देते हुए कुछ हिदायतें भी दी थीं। कोर्ट ने कहा था- उद्धव गुट को रैली की तैयारियों के लिए 2 से 6 अक्टूबर तक शिवाजी मैदान BMC (बृहन्मुंबई महानगरपालिका) देगा। आयोजन की वीडियो रिकॉडिंग की जाएगी। कानून व्यवस्था न बिगड़े, इसकी जिम्मेदारी याचिकाकर्ता (उद्धव गुट) की होगी। अगर कोई अप्रिय घटना होती है तो इसके लिए आयोजक जिम्मेदार होंगे।
शिंदे गुट की याचिका खारिज की थी
शिंदे गुट ने भी शिवाजी पार्क में दशहरा रैली करने की इजाजत मांगी थी, जिसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था। शिंदे गुट के पास BKC मैदान पर दशहरा रैली करने की इजाजत पहले से है। उद्धव गुट की याचिका पर सुनवाई करते हुए बॉम्बे HC ने कहा था- BMC ने याचिकाकर्ताओं के आवेदन पर निर्णय लेने में अपनी शक्तियों का दुरुपयोग किया है।