फीचर्डविदेश

‘हिजबुल के हमदर्द’ मसूद खान बने अमेरिका में पाकिस्तानी राजदूत

पाकिस्तान (Pakistan) ने शनिवार को कहा कि अमेरिकी सरकार ने वाशिंगटन में पाकिस्तानी राजदूत के रूप में सरदार मसूद खान (Masood Khan) की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। हाल में एक वरिष्ठ अमेरिकी सांसद ने राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) से मसूद की नियुक्ति को मंजूरी नहीं देने का अनुरोध किया था और मसूद पर ‘आतंकवादियों का हमदर्द’ होने का आरोप लगाया था। मसूद पहले पिछले साल अगस्त तक पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के ‘राष्ट्रपति’ के रूप में कार्य कर चुके हैं।

उन्हें नवंबर में अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत के रूप में नामित किया गया था। विदेश कार्यालय के प्रवक्ता असीम इफ्तिखार ने एक बयान में कहा कि अमेरिकी सरकार ने वाशिंगटन में पाकिस्तान के राजदूत के रूप में सरदार मसूद खान की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। कुछ दिनों पहले अमेरिकी सांसद स्कॉट पेरी जो बाइडन को पत्र लिखकर उनसे पाकिस्तान के अगले राजदूत के रूप में मसूद खान की नियुक्ति को खारिज करने की अपील की थी। उन्होंने मसूद खान के लिए ‘जिहादी’ शब्द का इस्तेमाल किया था।

अमेरिकी सांसद ने की थी खारिज करने की अपील
पाकिस्तान ने जिस मसूद खान को अमेरिका में अपना नया राजदूत बनाया है वह ‘हिजबुल समर्थक’ है। अपने पत्र में अमेरिकी सांसद स्कॉट पेरी ने लिखा, ‘मैं यह जानकर उत्साहित हूं कि विदेश मंत्रालय ने कथित तौर पर मसूद खान को पाकिस्तान से नए राजदूत के रूप में मंजूरी देने पर रोक लगा दी है, लेकिन सिर्फ रोक लगाना पर्याप्त नहीं है।’ उन्होंने लिखा, ‘मैं आपसे आग्रह करता हूं कि मसूद खान की ओर से आपके सामने प्रस्तुत किए गए किसी भी राजनयिक प्रमाण पत्र को अस्वीकार कर दें।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *