वडोदरा एयरपोर्ट पर केजरीवाल के सामने मोदी-मोदी के नारे

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल इस महीने दूसरी बार गुजरात पहुंचे। मंगलवार को वह जैसे ही वडोदरा एयरपोर्ट पर उतरे तो वहां मौजूद भाजपा समर्थकों ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए। जवाब में आम आदमी पार्टी (AAP) कार्यकर्ताओं ने भी केजरीवाल-केजरीवाल के नारे लगाने शुरू कर दिए।

गुजरात में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इसकी तैयारियों के लिए केजरीवाल वडोदरा के टाउन हॉल में बैठक को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे। केजरीवाल ने बैठक में बड़ा ऐलान करते हुए कहा- अगर हमारी सरकार आती है तो हम गुजरात में सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन को बहाल कर देंगे।

नारेबाजी पर कमेंट करते हुए उन्होंने कहा- जब मैं एयरपोर्ट पर उतरा तो 30-40 लोगों ने मेरे सामने मोदी-मोदी के नारे लगाए। गुजरात में ऐसा माहौल बन गया है कि बीजेपी को बहुत तकलीफ होने वाली है। वे कहते थे कि गुजरात के अर्बन इलाके की 66 सीटें ऐसी हैं जहां बीजेपी कभी नहीं हारी है, इस बार इन सीटों पर भी उन्हें काफी तकलीफ होने वाली है। इसीलिए उन्होंने मेरे खिलाफ ये नारे लगवाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *