फीचर्डव्यापार

Paytm, रेजरपे, कैशफ्री और ईजबज के 46.67 करोड़ रुपए जब्‍त किए

एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) ने इंस्टेंट चाइनीज लोन ऐप केस में Paytm, रेजरपे, कैशफ्री और ईजबज के जरिए बनाए गए मर्चेंट अकाउंट में रखे गए 46.67 करोड़ रु को फ्रीज कर दिया है। वहीं Paytm ने इस पूरे मामले पर सफाई दी है और इन खबरों को गलत बताया है।

सूत्रों के मुताबिक, ईजीबज प्राइवेट लिमिटेड पुणे के पास से 33.36 करोड़ और रेजरपे सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड बैंगलोर के अकाउंट से 8.21 करोड़ रुपए जब्त किए हैं। इसके अलावा कैशफ्री पेमेंट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड बैंगलोर के पास से 1.28 करोड़ और की Paytm पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड नई दिल्ली के अकाउंट से 1.11 करोड़ रुपए फ्रीज किए गए हैं।

ED ने 14 सितंबर को 16 ठिकानों पर की थी छापेमारी
बता दें कि ED ने 14 सितंबर को दिल्ली, मुंबई, गाजियाबाद, लखनऊ और गया समेत मामले से जुड़े कई परिसरों पर छापेमारी की थी। इसमें जांच के संबंध में दिल्ली, गुरुग्राम, मुंबई, पुणे, चेन्नई, हैदराबाद, जयपुर, जोधपुर और बेंगलुरु में बैंकों और भुगतान गेटवे के 16 ठिकानों को भी कवर किया गया था। बता दें कि यह मनी लॉन्ड्रिंग का मामला अक्टूबर 2021 में नागालैंड में कोहिमा पुलिस की साइबर अपराध इकाई द्वारा दर्ज किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *