ज्ञानवापी पर कोर्ट ने खोल दिया दरवाजा
वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Case) केस में मामले में वाराणसी की जिला अदालत ने श्रृंगार गौरी मामले को सुनने लायक माना है। इस फैसले के बाद हिंदू पक्ष में खुशी का माहौल है। वहीं, मुस्लिम पक्ष अब आगे की रणनीति बनाने में जुट गया है। डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने इस मामले की अब अगली सुनवाई 22 सितंबर को करेगी। अब बड़ा सवाल है कि इस मामले में आगे क्या होगा।
मुस्लिम पक्ष क्या करेगा
माना जा रहा है कि मुस्लिम पक्ष इस मामले में हाईकोर्ट का रुख कर सकता है। ज्ञानवापी मस्जिद की देखरेख करने वाली अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमिटी इस मामले पर आगे की रणनीति बना सकता है।
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का बड़ा बयान
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना खालिद राशिद फिरंगी महल ने कहा है कि कोर्ट के पूरे फैसले को पढ़ने के बाद ही आगे की रणनीति तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारे वकील इस फैसले को पढ़ेंगे।