दुबई स्टेडियम के एंट्री गेट के पास आग लगी
भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच शुरू होने से पहले दुबई स्टेडियम के बाहर आग लग गई। मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। दमकलकर्मी आग पर काबू पाने में जुटे हैं। यह आग स्टेडियम के एंट्री गेट के पास मौजूद एक बिल्डिंग में लगी थी। जिसका धुआं पूरे स्टेडियम के आसपास दिखने लगा था।
अब तक टीम इंडिया का प्रदर्शन रहा है काफी खराब
एशिया कप 2022 में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। लीग मैच में लगातार दो मुकाबले जीतने के बाद जब भारत सुपर-4 में पहुंचा तब पहले पाकिस्तान और फिर श्रीलंका के खिलाफ उसे हार झेलनी पड़ी। सुपर-4 मुकाबलों में पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से और श्रीलंका ने 6 विकेट से हराया था।
टीम इंडिया को उम्मीद थी कि अगर अफगानिस्तान पाकिस्तान को हरा देता है तो फाइनल में पहुंचने की थोड़ी उम्मीद होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ बुधवार को पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 1 विकेट से हरा दिया।
अफगानिस्तान के खिलाफ भारत लगाना चाहेगा जीत का चौका
एशिया कप में दोनों ही टीमों की एक जैसी कहानी रही है। दोनों एशियाई टीमों ने ग्रुप स्टेज में अपने सारे मुकाबले जीते थे। भारत ने ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान और हांगकांग को हराया था। दूसरी ओर अफगानिस्तान ने ग्रुप स्टेज में श्रीलंका और बांग्लादेश को मात दी थी। सुपर 4 में ये टीमें