सेविंग का है प्‍लान तो यह बैंक दे रहा है FD पर 8% से ज्‍यादा ब्‍याज

नई दिल्‍ली: फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (FD) पर 8 फीसदी से ज्‍यादा ब्‍याज कमाने का मौका है। जन स्‍मॉल फाइनेंस बैंक (JSFB) यह ऑफर दे रहा है। बैंक ने सीनियर सिटीजंस के लिए 8.05 फीसदी ब्‍याज की पेशकश की है। ऑफर 2 करोड़ रुपये से कम की जमा के लिए है। हाल के वर्षों में फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट की दरें काफी घट गई थीं। अप्रैल से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी शुरू की है। इसी के बाद बैंकों ने लोन की ब्‍याज दरों के साथ जमा की ब्‍याज दरों को भी बढ़ाना शुरू किया है। इसके बावजूद एफडी पर ज्‍यादातर बैंकों की ब्‍याज दरें 7 फीसदी से कम ही हैं। फ‍िक्‍स्‍ड डिपॉजिट की ब्‍याज दरें खासतौर से बुजुर्गों के लिए ज्‍यादा मायने रखती हैं। कारण है कि वे इंटरेस्‍ट इनकम पर निर्भर होते हैं।

जन स्‍मॉल फाइनेंस बैंक 7 दिन से 10 साल की एफडी पर 2.5 फीसदी से 7.35 फीसदी ब्‍याज दे रहा है। ब्‍याज की ये दरें रेगुलर डिपॉजिट पर लागू हैं। सीनियर सिटीजंस को 3.30 फीसदी से 8.05 फीसदी ब्‍याज दिया जा रहा है। बैंक की नई दरें 15 जून 2022 से लागू हैं। बीते महीने बैंक ने एफडी प्‍लस डिपॉजिट स्‍कीम पर भी ब्‍याज की दरों को बदला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *