हार के भी हांगकांग ने जीता भारतीय फैंस का दिल
हांगकांग एशिया कप में अपने दोनों मैच खेल चुकी है। दोनों ही मैचों में हांगकांग को हार का सामना करना पड़ा। बुधवार को भारत से मिली हार के बाद हांगकांग की क्रिकेट टीम ने विराट को एक खास तोहफा दिया। इस तोहफे ने लाखों क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया। टीम ने भारत के पूर्व कप्तान को एक स्पेशल गिफ्ट के रूप में जर्सी दी। जिसकी तस्वीर पूर्व कप्तान कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की।
हांगकांग क्रिकेट टीम ने जर्सी पर एक स्पेशल मैसेज भी लिखा, ‘विराट एक पीढ़ी को प्रेरित करने के लिए धन्यवाद। हम आपके साथ खड़े हैं। आने वाले कई अच्छे दिन हैं। हिम्मत और प्यार के साथ टीम हांगकांग।’ विराट ने जर्सी की तस्वीर को इंस्टा पर साझा करते हुए लिखा, “शुक्रिया हांगकांग, इस विनम्र और प्यारे तोहफे के लिए।’
भारत ने टॉप-4 में मारी एंट्री
बुधवार को भारत ने हांगकांग के खिलाफ एशिया कप के चौथे मैच में एक आसान जीत हासिल की। इस मैच में भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 68 रन बनाए। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हांगकांग को 193 रन का टारगेट दिया। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 59 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। ये पारी कोहली के करियर के लिए बहुत महत्वपूर्ण थी। इस पारी के दौरान कोहली ने 3 छक्के और एक चौका लगाया।