एफडी पर 7.8% तक ब्याज कमाने का मौका, इस बैंक ने खोला है स्पेशल ऑफर
नई दिल्ली: फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरें लोन पर ब्याज दरों के मुकाबले कम बढ़ती हैं। इससे उन लोगों पर असर पड़ता है जो बैंक की ब्याज आय पर निर्भर करते हैं। हाल के सालों में एफडी पर ब्याज दरें काफी नीचे चली गई थीं। हालांकि, इनमें दोबारा कुछ बढ़ोतरी शुरू हुई है। इसके बावजूद एफडी से ठीकठाक ब्याज आय के ऑप्शन कम ही हैं। बुजुर्गों के लिए एफडी की ब्याज दरें ज्यादा मायने रखती हैं। इसकी वजह है कि ये रोजमर्रों के खर्च के लिए इंटरेस्ट इनकम पर डिपेंड करते हैं। इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक ऐसा ही एक बैंक है जो एफडी पर अच्छा ब्याज ऑफर कर रहा है। इस बैंक ने एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव किया है। दो करोड़ रुपये से कम पर यह ऑफर लागू है। यह ब्याज स्पेशल स्कीम के तहत ऑफर किया जा रहा है।
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक की यह पेशकश सीमित समय के लिए है। यह 1-7 सितंबर के लिए है। इसके तहत बैंक ने रेगुलर कस्टमर के लिए 7.32 फीसदी ब्याज ऑफर किया है। यह 888 दिनों की एफडी पर लागू है। इसके उलट सीनियर सिटीजंस इसके तहत 7.82 फीसदी ब्याज पा सकेंगे। एनआरई कस्टमर के लिए बैंक की ब्याज दर 7.47 फीसदी होगी।