194 दिनों बाद विराट कोहली के बल्ले से निकली फिफ्टी

दुबई: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने एशिया कप (Asia Cup) मुकाबले में फिफ्टी जड़ दी है। टूर्नामेंट के दूसरे मैच में टीम इंडिया हॉन्गकॉन्ग से मुकाबला कर रही है। हॉन्गकॉन्ग के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत को कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के रूप में पावरप्ले में ही झटका लग रहा। इसके बाद क्रीज पर उतरे विराट कोहली ने सेट होने में समय लिया।

6 महीने बाद जड़ी फिफ्टी
विराट कोहली ने फरवरी में भारत के लिए आखिरी अर्धशतकीय पारी खेली थी। उन्होंने कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ 52 रन बनाए थे। हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ मैच में उन्होंने धीमी शुरुआत की। एक समय 18 गेंदों पर 15 रन बनाकर खेल रहे थे। उन्होंने 40 गेंदों पर फिफ्टी पूरी कर ली। वह 44 गेंदों पर 59 रन बनाकर नाबाद रहे। उनकी पारी में एक चौका और 3 छक्का शामिल था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *