मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के जन्मदिवस पर गरीबों को भोजन व केक
दुर्ग । जन समर्पण सेवा संस्था, दुर्ग द्वारा मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास में जाकर भूपेश बघेल को तिलक लगाकर केक कटवाकर जन्मदिवस की बधाई दी गयी। संस्था द्वारा जो केक कटवाया गया उस केक को लाकर दुर्ग रेलवे स्टेशन में गरीब असहाय जनोँ को भोजन के साथ साथ मिष्ठान, नमकीन एवं केक वितरण किया गया, और सभी को मुख्यमंत्री के जन्मदिवस की बधाई दी गयी।
हर साल कि तरह इस वर्ष भी जन समर्पण सेवा संस्था ने मुख्यमंत्री का जन्मदिवस मानव सेवा के रूप में मनाया, जिसमें लगभग 150 जरूरतमंदों को रात्रि 8 बजे निःशुल्क भोजन खिलाया गया एवं उन्हें जरूरत की समाग्री साबुन, निरमा, बिस्किट का वितरण किया गया।
इस अवसर पर संस्था के विशेष सहयोगी संरक्षक राजेन्द्र साहू, अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा बंटी, सुरेश देवांगन, सरोज यादव, राहुल शर्मा, अर्जित शुक्ला, जयंत देशमुख, आशीष मेश्राम, प्रकाश कश्यप, शिशु शुक्ला, छोटेलाल यादव अहमद चौहान, राकेश सिन्हा, राम कुमार, मुकेश साहू, एवं अन्य उपस्थित थे।