पंकज त्रिपाठी को जब सोते-सोते मिल गया था करियर का पहला ब्रेक
पंकज त्रिपाठी उन समर्थ हुए ईमानदार अभिनेताओं में से एक हैं, जिन्हे परकाया प्रवेश का गुण खूब आता है। पर्दे पर हर रंग के किरदार निभा चुके पंकज इन दिनों चर्चा में हैं, ओटीटी पर आने वाले अपने सीरीज क्रिमिनल जस्टिस 3 से। इसके पिछले दोनों भागों में उनका माधव मिश्रा का किरदार काफी पसंद किया गया। उनसे एक खास बातचीत।
क्रिमिनल जस्टिस के पिछले दो सीजन काफी पसंद किए गए, तो दर्शकों की उम्मीदें भी काफी हैं, इस बार सीजन 3 में क्या नया होगा?
-देखिए मेरा किरदार माधव मिश्रा तो वही है, मगर इस बार सीजन 3 में एक नया केस होगा, एक नई दुनिया होगी। इस बार नया ये हैं कि जूविनाइल जस्टिस की बात है। इस बार मुद्दा बाल कानून का है। मेरे किरदार के साथ मेरे एक साले साहब का किरदार जुड़ा है। वो भी मजेदार है। अब जब मेरा किरदार माधव मिश्रा नई घटना के साथ पेश होगा, तो नया हो ही जाएगा। मैं माधव मिश्रा से बहुत रिलेट करता हूं, क्योंकि माधव मिश्रा जैसे लोग मेरे आस-पास हैं। मेरे रिश्तेदार, दोस्त और मैं खुद वैसा ही हूं, तो मैं माधव को निभाते हुए उन बारीकियों का भी इस्तेमाल करता हूं। एनएसडी (नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा) के मेरे एक सीनियर ने कहा भी था कि ये अब तक का तुम्हारा सबसे महीन परफॉर्मेंस है। मैं खुद एक्टिंग का माधव मिश्रा था 15 साल पहले। बिहार से आया हुआ एक अभिनेता, जो अपनी जमीन तलाशने में लगा हुआ था। अब यहां माधव मिश्रा अभिनेता की जगह वकील है। माधव का सेन्स ऑफ ह्यूमर और सटायरनेस कमाल का है। परसाई (जाने-माने व्यंग्यकार हरिशंकर परसाई) को पढ़ते हुए वो सटायर मेरे जीवन में भी आ गया है।