राहुल ने ट्रक यात्रा से पहले ड्राइवर्स से बात की:8 सवाल पूछे
राहुल ने ट्रक यात्रा से पहले ड्राइवर्स
राहुल गांधी की ट्रक यात्रा इन दिनों खूब चर्चा में है। बीते दिनों मुरथल से चंडीगढ़ के बीच 50 किलोमीटर की ट्रक यात्रा में उनकी ड्राइवरों से काफी बात हुई। एक ढाबे में चाय पीते-पीते उन्होंने ड्राइवरों से 8 सवाल पूछे। सभी सवालों के जवाब मिलने के बाद उन्होंने ट्रक में यात्रा की इच्छा जताई। इसके बाद वह ट्रक में सवार होकर चंडीगढ़ पहुंचे।
ट्रक यात्रा के दौरान उन्होंने ड्राइवरों से कहा कि यदि आप न चलो तो पूरा देश रुक जाएगा।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार रात अंबाला से चंडीगढ़ का 50 किमी का सफर ट्रक से तय किया। दरअसल, वे दोपहर को दिल्ली से शिमला के लिए कार से निकले थे। पार्टी कार्यकर्ताओं ने बताया कि राहुल ने इस दौरान ट्रक ड्राइवरों से बात की और उनकी समस्याएं भी सुनीं।