फीचर्डव्यापार

गूगल कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की धमकी

गूगल कंपनी की सेल्स टीम ने गूगल कर्मचारियों को ओवरऑल सेल्स प्रोडक्टविटी और उनके खुद की प्रोडक्टविटी को देखते हुए धमकी दी है कि यदि अगली तिमाही के रिजल्ट अच्छे नहीं आए तो छंटनी के लिए तैयार रहें। गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने हाल ही में कहा था कि कंपनी के पास बहुत सारे कर्मचारी हैं, लेकिन काम बहुत कम है।

उन्होंने कर्मचारियों को ज्यादा अच्छे से काम करने, अपने प्रोडक्ट को बेहतर बनाने और ग्राहकों की सहायता करने पर ध्यान देने की सलाह भी दी थी। अब बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के हवाले से खबर आ रही है कि गूगल कर्मचारियों को छंटनी की चेतावनी दे रही है।

परफॉर्मेंस दिखाएं या फिर आगे होने वाले कड़े फैसले के लिए तैयार रहें
रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल के कुछ टॉप ऑफिसर्स ने कर्मचारियों को कहा है कि वो परफॉर्मेंस दिखाएं या फिर आगे होने वाले कड़े फैसले के लिए तैयार हो जाएं। मैनेजमेंट साफ तौर से कर्मचारी को छंटनी के लिए तैयार रहने के लिए कह रहा है। इन ऑफिसर्स ने यह भी कहा कि छंटनी होगी या नहीं यह पूरी तरह से अगली तिमाही की आय की रिपोर्ट पर निर्भर करेगा।

गूगल की रेवेन्‍यू ग्रोथ दो सालों में सबसे धीमी रही
वहीं, गूगल के कुछ कर्मचारियों ने वेबसाइट इनसाइडर को बताया कि कंपनी के भर्तियों पर रोक लगाने के बाद से ही वे दहशत में हैं और उन्‍हें नौकरी से निकाले जाने का डर सता रहा है। पिछली तिमाही में गूगल की रेवेन्‍यू ग्रोथ दो सालों में सबसे धीमी रही। टेक कंपनियां पिछले लंबे समय से चुनौतियों से जूझ रही है और यही कारण है कि नैस्‍डैक कंपोजिट इंडेक्‍स इस साल अब तक 26 फीसदी गिर चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *