कैप्टन के साथ तो उनकी पत्नी ही खड़ी नहीं हुई, और कौन साथ देगा
सियासत करते-करते नवजोत सिंह सिद्धू शब्दों की मर्यादा भी भूलने लगे हैं। उन्होंने बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर ऐसा तंज कसा कि शब्दों की मर्यादा भंग हो गई। अमृतसर राम तलाई मंदिर के कामों का उद्घाटन करने पहुंचे सिद्धू ने कह डाला कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ तो उनकी पत्नी भी नहीं खड़ी हुई। उनके साथ और कौन खड़ा होगा।
कैप्टन ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया है, कोई परनीत कौर से पूछो, क्या वह कांग्रेस से इस्तीफा देंगी। वहीं उन्होंने रेत माफिया के नाम पर कैप्टन को बुजदिल भी कह दिया। सिद्धू ने कहा कि जिनके इशारों पर अमृतसर के काम रुके, वे आज धूल में मिले हुए हैं। उन्होंने कभी शिकायत नहीं की, पांच बार जीता हुआ शिकायत नहीं करता, शिकस्त देता है।
आज अमृतसर के लोगों को तय करना होगा कि उन्हें बातें करने वालों के साथ खड़ा होना है या पंजाब के लिए खड़े होने वाले के साथ खड़ा होना है। सिद्धू को कई बार पंजाब से दूर करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने हमेशा ही पंजाब को चुना है। मैंने पहले दिन से पंजाब के खजाने को भरने के लिए लड़ाई शुरू कर दी थी।