यूपी से आतंकी नदीम अरेस्ट, फिदायीन हमला करने वाला था
यूपी के सहारनपुर से ATS ने जैश-ए-मुहम्मद (JEM) और तहरीक-ए-तालिबान, पाकिस्तान (TTP) से जुड़े आतंकी मोहम्मद नदीम को गिरफ्तार किया है। यूपी ATS की पूछताछ में आतंकी नदीम ने बताया, “उसे जैश की ओर से बीजेपी से निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा की हत्या का टास्क दिया गया था।”
ATS का कहना है कि सूचना मिली थी कि गांव कुंडाकलां, थाना गंगोह सहारनपुर में एक युवक जेईएम और टीटीपी की विचारधारा से प्रभावित होकर फिदायीन हमले की तैयारी कर रहा है। जिसके बाद युवक को पकड़ा गया। पूछताछ के बाद उसके मोबाइल को जब्त कर लिया गया है।
8 अगस्त को ATS नदीम और उसके छोटे भाई तैमूर को पकड़कर ले गई थी। पूछताछ के बाद तैमूर को ATS ने शनिवार को छोड़ दिया है। नदीम का बड़ा भाई इसरार देहरादून में रहता है। सूत्रों का कहना है कि वह जहां काम करता है, वहां भी ATS ने छापा मारा है।
सीरिया और अफगानिस्तान जाने की थी प्लानिंग
UP ATS के अधिकारी ने बताया, “आतंकी मोहम्मद नदीम तहरीक-ए-तालिबान आतंकी संगठन के सैफुल्ला (पाकिस्तानी) से फिदायीन हमले की तैयारी करने के लिए सोशल मीडिया के जरिए ट्रेनिंग ले रहा था। वह किसी सरकारी भवन या पुलिस परिसर पर फिदायीन हमला करने की फिराक में था।”