अर्थव्यवस्था संभलने के भरोसे इक्विटी और क्रूड जैसे रिस्की एसेट में बढ़ रहा है निवेश
अगले साल से एक बार फिर ब्याज दरों में कटौती शुरू हो सकती है। इस साल के आखिर तक भारत समेत दुनियाभर में ब्याज दरें बढ़ने का सिलसिला पलट सकता है। कॉपर-गोल्ड रेश्यो पीक से उतरना इसका सबसे मजबूत संकेत है। विश्लेषकों के मुताबिक यह ब्याज दरों में गिरावट शुरू होने से पहले की स्थिति होती है।
कॉपर-गोल्ड रेश्यो 83 के रिकॉर्ड ऊंचे स्तर से 79 पर
15 जुलाई को कॉपर-गोल्ड रेश्यो 83 के रिकॉर्ड ऊंचे स्तर पर था, जो अभी 79 पर आ गया है। अमेरिकी अर्थशास्त्री क्रिस किंबल ने एक नोट में लिखा, ‘2022 की पहली छमाही ब्याज दरें बढ़ने का दौर रहा। बढ़ती महंगाई से राहत के लिए दुनियाभर के ज्यादातर केंद्रीय बैंकों ने नीतिगत दरें बढ़ाईं, लेकिन दूसरी छमाही के हालात अलग हैं। कमोडिटी के दाम घटने लगे हैं और महंगाई कम होने लगी है। इसके चलते ब्याज दरों में कटौती भी शुरू हो सकती है।’
किंबल के मुताबिक, कॉपर-गोल्ड रेश्यो ब्याज दरों का ट्रेंड पलटने का संकेत दे रहा है।
ब्याज दरों में बढ़ोतरी का सिलसिला खत्म होने का संकेत
अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेड के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के रुख से भी ब्याज दरों में बढ़ोतरी का सिलसिला खत्म होने का संकेत मिलता है। गुरुवार को पॉलिसी रेट 0.75% बढ़ाने के साथ ही उन्होंने कहा कि आगे इसमें 0.50% से ज्यादा बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। उधर रूस ने ब्याज दरों में कटौती भी की है।