टाटा ग्रुप की ‘दुधारू गाय’ टाटा स्टील का मुनाफा घटा

 देश की दिग्गज स्टील कंपनी टाटा स्टील (Tata Steel) ने चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही का नतीजा घोषित कर दिया है। जून तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ (consolidated net profit) 21 प्रतिशत घटकर 7,714 करोड़ रुपये पर आ गया है। टाटा स्टील ने सोमवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि खर्च बढ़ने की वजह से उसका मुनाफा नीचे आया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी ने 9,768 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। कंपनी की कुल आय चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में बढ़कर 63,698.15 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहली की समान तिमाही में 53,627.66 करोड़ रुपये थी।

वहीं, उपभोग सामग्री और वित्त लागत समेत कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 51,912.17 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 41,490.85 करोड़ रुपये था। टाटा स्टील इस्पात का उत्पादन करने वाली देश की शीर्ष चार कंपनियों में से एक है और कंपनी की कुल घरेलू इस्पात उत्पादन में लगभग 18 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। कंपनी के बोर्ड 10:1 के साथ स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दे दी है और इसके लिए रेकॉर्ड डेट 29 जुलाई रखी गई है। टाटा स्टील का शेयर आज 2.66 फीसदी की तेजी के साथ 960.90 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद अपने तिमाही नतीजों की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *