ऋषि सुनक बोले-चीन दुनिया के लिए बड़ा खतरा
ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद की रेस में सबसे आगे माने जा रहे भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने चीन पर सख्त रुख दिखाया है। सुनक ने कहा- बिल्कुल साफ हो चुका है कि चीन हमारे देश और दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा है। अगर मैं प्रधानमंत्री बनता हूं तो पहले दिन से चीन के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री का नाम 5 सितंबर को घोषित होगा। सुनक के अलावा लिज ट्रस पीएम पद की दौड़ में हैं। पहले रेस में 8 कैंडिडेट थे। पांच राउंड की सांसदों की वोटिंग के बाद ये दो नाम ही बचे हैं। अब पार्टी के करीब 2 लाख मेंबर्स बैलेट वोटिंग से पीएम का नाम तय करेंगे।
सुनक अब चीन पर सख्त क्यों?
कुछ दिन पहले सुनक को चैलेंज कर रहीं लिज ट्रस ने उन पर गंभीर आरोप लगाए थे। लिज ने कहा था- चीन और रूस पर ऋषि का रुख बहुत नर्म नजर आता है। ये हम पहले भी देख चुके हैं।
खास बात यह है कि चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने भी सुनक की काफी तारीफ की थी। इतना ही नहीं, अखबार ने तो सुनक को ब्रिटिश पीएम की रेस में इकलौता कैंडिडेट तक करार दिया था।