सिद्धू मूसेवाला की जान लेने वाले दो शूटर समेत 4 ढेर
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के शूटरों के साथ लगभग पांच घंटे तक चली पुलिस की मुठभेड़ फिलहाल समाप्त हो गई है। पंजाब पुलिस के डीजी ने एनकाउंटर खत्म होने की पुष्टि कर दी है। पंजाब डीजीपी ने बताया कि एनकाउंटर में चार शूटर मारे गए हैं। इनमें से दो शूटर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस के आरोपी हैं। शूटरों के पास से एके-47 बरामद हुई है। अमृतसर पुलिस ने अटारी के चिचा भकना गांव स्थित उस इमारत पर कब्जा कर लिया है जिसमें गैंगस्टर छिपे हुए थे। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
एनकाउंटर में सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल दो शूटर जगरूप उर्फ रूपा और मनप्रीत उर्फ मन्नू भी मारे गए हैं। मूसेवाला की हत्या के बाद से ही दोनों फरार चल रहे थे। पहले पुलिस इन्हें तरनतारन से गिरफ्तार करने वाली थी लेकिन दोनों वहां से भाग गए थे।
पंजाब डीजीपी गौरव यादव ने बताया, ‘आज मुठभेड़ के दौरान भारी-भरकम फायरिंग हुई। सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल शूटर जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत सिंह मन्नू भी मारे गए। हमने एके 47 और एक पिस्टल बरामद की है। 3 अधिकारियों को भी हल्की चोटें आई हैं।’