हिजाब बैन से लेकर 40 फीसदी कमीशन और मुस्लिम आरक्षण तक… किन मुद्दों पर लड़ा जाएगा कर्नाटक चुनाव?
बेंगलुरु: कर्नाटक चुनाव का बिगुल बज गया है। कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों पर 10 मई को मतदान होगा जबकि 13 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे। यहां एक ही चरण में सभी सीटों पर मतदान होंगे। सत्तारूढ़ बीजेपी से लेकर कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) ने कमर कसनी शुरू कर दी है। इस बार कर्नाटक में कई ऐसे फैक्टर हैं जो चुनाव के लिहाज से अहम है। हिजाब से लेकर टीपू सुल्तान और भ्रष्टाचार तक कई चुनावी मुद्दे हैं जो निर्णायक साबित हो सकते हैं।
कर्नाटक में दो दिन पहले ही बीजेपी विधायक मदल विरुपक्षप्पा की रिश्वत मामले में गिरफ्तारी हुई। इससे पहले विधायक के बेटे को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था। इस मामले ने पहले से भ्रष्टाचार का आरोप झेल रही बीजेपी को बैकफुट पर ला दिया है जबकि कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों को संजीवनी दे दी है।