Scorpio बनाने वाली कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा ने की टाटा की गाड़ियों की तारीफ
टाटा मोटर्स (Tata Motors) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) देश की दिग्गज कार कंपनियों में शामिल हैं। इन दोनों कंपनियों की कई गाड़ियों के बीच मार्केट में सीधा मुकाबला है। महिंद्रा ने हाल में अपनी लोकप्रिय एसयूवी महिंद्रा स्कॉर्पियों (Mahindra Scorpoio) के फेसलिफ्ट वर्जन ने स्कॉर्पियो-एन (New Scorpio-N) को लॉन्च किया है। इसका सीधा मुकाबला टाटा सफारी (Tata Safari) से है। दोनों कंपनियां साथ ही इलेक्ट्रिक कारों पर भी काफी काम कर रही हैं। टाटा और महिंद्रा ने अपनी इलेक्ट्रिक कारें उतार दी हैं। साथी ही दोनों कंपनियों ने अगले कुछ साल में कई नए मॉडल उतारने की योजना है। इस बीच महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने टाटा की कारों की तारीफ की है।
दरअसल ट्विटर पर एक यूजर ने आनंद महिंद्रा से पूछा कि सर टाटा की कारों के बारे में आपके क्या विचार हैं। इस पर महिंद्रा ने लिखा, ‘टाटा मोटर्स जैसी तगड़ी प्रतिद्वंद्वी कंपनियां होना एक प्रिविलेज है। वे हमेशा नया-नया कुछ करती रहती हैं और इससे हमें और बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है। कंप्टीशन से इनोवेशन बढ़ता है।’ महिंद्रा ने हाल में खासकर एसयूवी सेगमेंट में अपनी उपस्थिति काफी मजबूत की है। दूसरी ओर इलेक्ट्रिक वीकल सेगमेंट में टाटा मोटर्स शानदार प्रदर्शन कर रही है।