वर्ल्ड नंबर-1 स्विटेक की लगातार 37वीं जीत
दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी इगा स्विटेक (Iga Swiatek) ने विंबलडन (Wimbledon) टेनिस ग्रैंडस्लैम के तीसरे राउंड में जगह पक्की कर ली है। डच लेस्ली पट्टिनामा केरखोव से इगा को कड़ी टक्कर मिली लेकिन अंत में उन्होंने मुकाबले को 6-4, 4-6, 6-3 से अपने नाम कर लिया। यह इगा की लगातार 37वीं जीत है। वहीं दो बार की ऑल इंग्लैंड क्लब चैंपियन पेत्रा क्वितोवा ने एना बोगडान की चुनौती समाप्त कर तीसरे दौर में जगह बनायी। क्वितोवा ने बोगडान को दो सेट में 6-1, 7-6 से हरा दिया। वहीं, स्पेन के रोबर्टो बतिस्ता अगुट कोविड-19 पॉजिटिव आने के कारण टूर्नामेंट से हट गये।
पिछले साल विंबलडन के फाइनल में पहुंची छठी वरीय कैरोलिना प्लिस्कोवा को सेंटर कोर्ट पर ब्रिटेन की वाइल्ड कार्ड से प्रवेश करने वाली कैटी बोल्टर ने 3-6, 7-6, 6-4 से हराकर बाहर कर दिया। बोल्टर ने पिछले हफ्ते अभ्यास टूर्नामेंट में प्लिस्कोवा को भी हराया था। अब बोल्टर का सामना अगले दौर में हार्मनी टैन से होगा। टैन ने सात बार की विंबलडन चैम्पियन सेरेना विलियम्स को पहले दौर में हराने के बाद गुरूवार को 32वीं वरीय सारा सोरीबेस टोर्मो को 6-3, 6-4 से पराजित किया।