उदयपुर कांड पर CM भूपेश की दो टूक
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजस्थान के उदयपुर में युवक के हत्या की निंदा की है। उन्होंने रायपुर में कहा, ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। धार्मिक उन्माद में ऐसी घटना करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
रायपुर पुलिस ग्राउंड हेलीपैड पर पत्रकारों से चर्चा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, उदयपुर घटना की जितनी निंदा की जाए कम है। उन्होंने कहा, राजस्थान सरकार को इसमें लगा कि कुछ और संगठनों का हाथ हो सकता है, विदेश का भी हाथ हो सकता है। जैसे ही उनको इनपुट मिला तुरंत ही उन्हाेंने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर NIA को जांच सुपुर्द किया है। अब यह जांच का विषय है, लेकिन अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। मुख्यमंत्री तीन दिन के कोरिया प्रवास से गुरुवार को वापस लौटे हैं।
राजस्थान के उदयपुर में दो हत्यारों ने 28 जून को एक दर्जी कन्हैया लाल की हत्या कर दी थी। हत्यारों ने इसका वीडियो भी बनाया। घटना के करीब चार घंटे बाद पुलिस ने दोनों हत्यारों को पकड़ लिया। अब वे दोनों NIA की कस्टडी में हैं। इस घटना को लेकर देश भर में माहौल गर्म होता दिख रहा है। बस्तर संभाग के कई जिलों में हिंदू संगठनों ने बंद का आह्वान किया है। कई संगठन रायपुर में भी प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं।