फीचर्डविदेश

TTP सरगना ने पाकिस्‍तानी सेना को दी धमकी

पाकिस्‍तानी सेना के लिए काल बने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्‍तान (TTP) आतंकियों के सरगना मुफ्ती नूर वली मेहसूद ने पाकिस्‍तान सरकार को खुली धमकी दी है। आतंकी नूर वली ने कहा कि तालिबान की मध्‍यस्‍थता से पाकिस्‍तान से बातचीत चल रही है लेकिन अगर यह फेल होती है तो हम और ज्‍यादा हमले करेंगे। हमारा जिहाद जारी रहेगा टीटीपी चीफ ने पाकिस्‍तान के उस दावे की भी पोल खोल दी जिसमें इस्‍लामाबाद आरोप लगाता रहता है कि भारत इस आतंकी संगठन को पैसा दे रहा है।

मेहसूद ने यह भी कहा क‍ि टीटीपी चीनी नागरिकों पर हमला नहीं किया था। उसने कहा कि इस तरह के हमले पाकिस्‍तानी सरकार अपनी जासूसी एजेंसी के जरिए कराती है ताकि ताकि चीन का शोषण किया जा सके। यह ठीक उसी तरह से है जैसे पाकिस्‍तान ने अमेरिका का किया था। उसने कहा कि टीटीपी अपनी जमीन के लिए जंग लड़ रही है और तालिबान के साथ तनाव का कोई सवाल ही नहीं उठता है। मेहसूद ने खुलासा किया कि पाकिस्‍तान की तरफ से इमरान खान के करीबी बदनाम जनरल फैज हामिद बातचीत का नेतृत्‍व कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *