प्रयागराज में अटाला बड़ी मस्जिद का इमाम अरेस्ट

प्रयागराज के अटाला इलाके में जुमे के बाद हुए बवाल (Prayagraj Violence) के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है। प्रयागराज पुलिस को पूरे मामले में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। प्रयागराज पुलिस ने अटाला बड़ी मस्जिद के इमाम अली अहमद (Ali Ahmed Imam of Atala Badi Masjid) को भी गिरफ्तार कर लिया है। अली अहमद ने ही पुलिसकर्मियों को काफिर कहते हुए लड़कों को भड़काया था। जिसके बाद पथराव और आगजनी हुई थी।

जानकारी के मुताबिक, अटाला मस्जिद के इमाम का नाम भी बवाल करवाने वालों में सामने आया था। बवाल से पहले पुलिस ने मस्जिद के इमाम को आगाह किया था, लेकिन अली अहमद ने सहयोग नहीं किया।

जावेद अहमद उर्फ पंप पर ताबड़तोड़ कार्रवाई
एसएसपी अजय कुमार के मुताबिक बवाल और हिंसा में शामिल सभी लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस हिंसा का मास्टरमाइंड जावेद अहमद उर्फ पंप है। प्रयागराज में 10 जून को हुई हिंसा के मामले में मास्टरमाइंड कहे जा रहे जावेद अहमद उर्फ पंप का घर बुलडोजर से ढहा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *