CM भूपेश की चौपाल में खुला सौगातों का पिटारा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के लिए शनिवार को पत्थलगांव विधानसभा के बटईकेला गांव पहुंच गए हैं। वहां उन्होंने स्थानीय शिव मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद दौरे की शुरुआत की। चौपाल में पहुंचने पर आसपास के ग्रामीणों ने खजूर के फल और सरई के पत्तों से बनी माला से मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
भेंट मुलाकात कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री ने सबसे पहले छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा की। वहां रखी तस्वीर पर दीप प्रज्ज्वलित करने के बाद स्थानीय लोगों से योजनाओं की जानकारी लेनी शुरू की। मुख्यमंत्री ने कहा, हमने सार्वभौम पीडीएस लागू किया है। 400 यूनिट तक बिजली का बिल हाफ किया, इस योजना में साढ़े तीन साल में दो हजार करोड़ रुपए की सहायता दी है।
बटईकेला में इन सुविधाओं की घोषणा
- प्रेमनगर में घुघरी नदी एवं महादेव मुड़ा में एनीकट निर्माण करने की घोषणा।
- डोकड़ा ग्राम में 32 केवी का बिजली उपकेंद्र की स्थापना की घोषणा।
- डोकड़ा ग्राम में स्टाफ आवास के निर्माण की घोषणा।
- खुटेला ग्राम में ग्रामीणों की मांग पर नवीन स्कूूल भवन के निर्माण की घोषणा।
- कांसाबेल ब्लॉक में इनडोर स्टेडियम के निर्माण की घोषणा।
- बटईकेला में 25 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा।
- महादेव डांड में पुलिस चौकी स्थापित करने की घोषणा।